Advertisement

Bihar : किशनगंज में कटाव से दहशत, हर पल घर खोने का डर!

किशनगंज: नेपाल की तराई और किशनगंज जिले में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब स्थानीय नदियों पर साफ़ दिखने लगा है. टेढ़ागाछ प्रखंड से होकर बहने वाली कनकई, गोरिया और रेतुआ नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से किनारे और निचले इलाकों में रह रहे ग्रामीण दहशत में हैं.

Bihar : कुछ सेकंड की देरी और डूब सकती थी एंबुलेंस…ग्रामीणों की सूझबूझ से बचीं कई जानें!

अचानक तेज़ बहाव और कटाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगहों पर मिट्टी खिसकने और घरों के पास नदी का पानी पहुँचने से ग्रामीणों को बेघर होने का डर सताने लगा है.

Chhapra : बारिश ने रेल आवागमन को किया ठप, 8 घंटे तक सैकड़ों यात्री परेशान!

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल राहत एवं बचाव के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है. सुहिया पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ महीने पहले जल संसाधन विभाग ने रेतुआ नदी किनारे लगभग 70 लाख रुपये की लागत से कटावरोधी कार्य कराया था, लेकिन तेज बारिश के चलते कटाव फिर शुरू हो गया है.

Jahanabad : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दर्जन भर घायल!

ग्रामीण सत्यनारायण पासवान, शंकर माझी, मुकेश शाह, मनोज यादव, खलील अंसारी और कई अन्य लोगों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया हाट, मस्जिद और मुस्लिम टोला के आसपास कटाव तेज़ी से हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कई परिवार विस्थापित हो जाएंगे क्योंकि नदी का पानी अब उनके घरों तक पहुँच चुका है.

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल स्थल निरीक्षण कर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि संभावित जन-धन की हानि से बचा जा सके.