Advertisement

Bihar : किशनगंज रेलवे स्टेशन बना बिहार का गौरव, 114 करोड़ की कमाई के साथ टॉप-5 में जगह!

किशनगंज: उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे (NFR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, किशनगंज रेलवे स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. स्टेशन ने कुल 114 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज कर NFR के शीर्ष पांच स्टेशनों में जगह बनाई है. यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इससे पहले इस सूची में राज्य का कोई स्टेशन शामिल नहीं था.

Politics : उपेंद्र कुशवाहा बोले- वार्ता अभी बाकी है, मीडिया में फैलाया जा रहा है भ्रम!

रेलवे के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन ने सर्वाधिक 397 करोड़ की आय अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद गुवाहाटी, कटिहार जंक्शन और कामाख्या स्टेशन क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. वहीं किशनगंज रेलवे स्टेशन ने पाँचवाँ स्थान हासिल कर बिहार को नई पहचान दी है.

Politics : सरकारी अस्पताल में राजनीतिक पोस्टर, चुनाव आयोग की निगरानी सवालों में!

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में किशनगंज स्टेशन पर सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है. स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है, टिकट बुकिंग आसान हुई है और स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था में सुधार ने यात्रियों का भरोसा जीता है.

Politics : मुजफ्फरपुर से बड़ा सरप्राइज: अजय निषाद और पत्नी रामा निषाद ने की बीजेपी में वापसी!

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रारंभिक डेटा पर आधारित है और आने वाले वर्षों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. किशनगंज स्टेशन की यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि बिहार के सीमांत इलाकों में रेलवे ढांचे और यात्रियों की संख्या दोनों में तेजी से विकास हो रहा है.

Politics : नीतीश के घर में ही विरोध की आग, बोले कार्यकर्ता- परिवारवाद नहीं, जनवाद चाहिए!

किशनगंज की यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है बल्कि यह संकेत भी देती है कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं में निवेश जारी रहा, तो बिहार के अन्य स्टेशन भी जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना सकते हैं.

रजी अहमद, किशनगंज.