Advertisement

Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!

किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर एक बार फिर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है. बीते 72 घंटे के भीतर विभाग की टीम ने धर्मशाला रोड और गांधी चौक स्थित आवासों की तलाशी ली और करोड़ों रुपये के बेनामी गहनों को जब्त कर लिया. यह छापेमारी अगस्त महीने में हुई पिछली कार्रवाई से जुड़ी मानी जा रही है.

Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!

अगस्त में विभाग ने दफ्तरी ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. उस वक्त टीम ने करोड़ों के सोने, चांदी और हीरे के गहने सील कर घर के लॉकर में सुरक्षित रखवा दिए थे और ग्रुप को संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

Bihar Election : प्रियंका गांधी बोलीं — ‘बिहार में प्रचार के दौरान मर्डर हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं!

निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी जब दस्तावेज़ नहीं दिए गए, तो आयकर विभाग की टीम दोबारा किशनगंज पहुंची और सील लॉकरों को खोलकर गहनों को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई. सूत्रों के अनुसार, जब्ती की प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए आयकर विभाग ने पुलिस बल की मांग की थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त जवान मुहैया कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि विभाग ने गहनों की कीमत करोड़ों रुपये आंकी है, जो अब सरकारी जब्ती सूची में दर्ज कर दी गई है.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप पर लगातार हो रही आयकर कार्रवाई से स्थानीय कारोबारी हलके में खलबली मच गई है. कई अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों की भी गतिविधियों पर विभाग की नजर बताई जा रही है.