भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग और भी तीखी हो गई है. राजद प्रत्याशी खेसारी लाल ने अब पवन सिंह को सीधे शब्दों में जवाब देते हुए कहा — “मैं अपनी पत्नी के साथ मार्केट जाऊंगा तो उसे बीच बाजार में किस करूंगा क्या? या फिर उसकी सुरक्षा करूंगा, बहन की तरह प्रोटेक्ट करूंगा. इतनी सी बात पवन सिंह की समझ में नहीं आ रही है.”
Bihar Election : गयाजी में योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वो हमारे काम का नहीं!
दरअसल, खेसारी लाल के एक पुराने बयान — “घर पर पत्नी से प्यार करता हूं, बाहर निकलने पर भाई बन जाता हूं” — पर पवन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा था, “वो बीवी को बहन बना लिए हैं, कब बहन को बीवी बना लें इसकी कोई गारंटी नहीं.” इसके जवाब में खेसारी लाल ने अब पवन सिंह पर पलटवार किया है.
Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!
बिहार चुनाव में दोनों सितारे आमने-सामने हैं — खेसारी लाल यादव छपरा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पवन सिंह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इसी वजह से दोनों के बीच लगातार तीखे बयानबाज़ी का दौर चल रहा है.
Bihar Election : रात के अंधेरे में स्ट्रांग रूम से बाहर निकली गाड़ी… चुनावी सिस्टम पर उठे सवाल!
खेसारी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में मैंने पवन सिंह के लिए वोट मांगा था, आज वही मेरे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. अब समझिए कौन किसका है.”
गौरतलब है कि खेसारी ने कुछ दिन पहले पवन सिंह को “नचनिया” कहा था, जिस पर पवन सिंह ने ANI से कहा था — “किसी के मुंह से जुबान फिसल गई, तो ज्यादा रिएक्ट करने की जरूरत नहीं.”
Bihar Election : राजनाथ सिंह बोले — एनडीए लाएगा स्थिरता और सुशासन, यही बिहार की जरूरत है!
भोजपुरी इंडस्ट्री में दोनों की इस जुबानी जंग ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है. फैंस अब खुले तौर पर “टीम खेसारी” और “टीम पवन” में बंट गए हैं.

























