Advertisement

Bihar News : काला हूं तो बेटा गोरा कैसे?— इसी शक पर कटिहार में पत्नी की हत्या!

कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोस्तों और पड़ोसियों की तंज भरी बातों ने एक पति के दिमाग में शक का ऐसा जहर घोल दिया कि उसने अपनी ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी पति को शक था कि “मैं काला हूं तो मेरा बेटा गोरा कैसे पैदा हो गया.

Bihar News : ना MLA ना MLC, फिर भी मंत्री… कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, प्यार की भी है!

जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का रहने वाला सुकुमार दास तीन महीने पहले दूसरी बार पिता बना था. पहले बच्चा सांवला था और सुकुमार भी सांवले रंग का है, लेकिन दूसरा बेटा बिल्कुल गोरा पैदा हुआ. इसी बात पर गांव के लोग तंज कसते रहे— “तू काला है तो बेटा इतना गोरा कैसे?” धीरे-धीरे इन बातों ने सुकुमार के मन में शक पैदा कर दिया और वह पत्नी मौसमी दास के चरित्र पर संदेह करने लगा. घर में रोज विवाद और कलह होने लगी.

Bihar News : CM रहे नीतीश… लेकिन कंट्रोल किसके हाथ में? जवाब चौंका देगा!

लगातार तनाव के चलते मौसमी ने अपने पिता षष्ठी दास को बुलाया और अपने मायके नारायणपुर चली गई. तीन महीने तक दोनों के बीच विवाद और अविश्वास जारी रहा. इस बीच सुकुमार पत्नी को समझाने के बहाने ससुराल पहुंचा. घर वालों ने भी माहौल शांत कराने की कोशिश की. रात में सभी भोजन कर सोने चले गए.

Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!

लेकिन आधी रात को कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. सुकुमार ने सोती हुई मौसमी पर चाकू से हमला कर दिया. अगली सुबह जब कमरे से बच्चों के रोने की आवाज आई तो परिजनों ने दरवाजा खोला और अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई. मौसमी खून से लथपथ हालत में मृत थी. गले पर गहरे वार थे, प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे और शरीर पर चार जगह चाकू के घाव पाए गए. वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया.

Bihar News : ऐसा नेता कभी देखा है? अपनी पूरी दौलत जनता के लिए समर्पित!

सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी पति की संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी भी फरार है. घटना के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है.