कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह से ही पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान और पूजा-पाठ करने पहुंचे हजारों भक्तों से घाटों पर जनसैलाब उमड़ गया. वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
दीघा, एआईआईएमएस रोड, पाटलिपुत्र पथ और अटल पथ पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई जगहों पर स्कूल बसें और एंबुलेंस भी ट्रैफिक में फंसीं. दीघा चौक, घुड़दौड़ रोड और फतुहा क्षेत्र में जाम की स्थिति सबसे गंभीर रही.
पटना नगर निगम ने इस अवसर पर करीब 30 घाटों पर विशेष व्यवस्था की थी. बांकीपुर, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद, पटना सिटी और नूतन राजधानी अंचल के घाटों पर बैरिकेडिंग और सफाई की गई थी. सुबह से ही भक्त ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के साथ स्नान व पूजा-अर्चना में लीन रहे.
दानापुर के नासरीगंज स्थित फक्कड़ महतो घाट, नारियल घाट और शाहपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए.
फतुहा के त्रिवेणी संगम और मस्ताना घाट पर भी भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर रायपुरा से मौजीपुर तक लगभग 2 किमी लंबा जाम लग गया.
ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन गंगा स्नान, दीपदान, अन्न-धन और वस्त्र दान का विशेष महत्व बताया गया है.
पटना प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें.


























