बिहार एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी और कालिया गैंग से जुड़े शातिर अपराधी कन्हैया सिंह को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. कन्हैया सिंह रून्नीसैदपुर के अथरी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में की गई. एसटीएफ ने नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा.
Bihar News : बेगूसराय की शालिनी ने जीता डबल गोल्ड, बिहार को गर्वित किया!
पुलिस के अनुसार, पिछले साल अगस्त में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी राज कुमार उर्फ रामजी राय की हत्या दानापुर में की गई थी. इस वारदात में कन्हैया सिंह की संलिप्तता सामने आई थी.
Bihar News : 10 दिनों में 45 हत्याएं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद अपराध बढ़ा!
कन्हैया सिंह पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित 5 से अधिक गंभीर मामले अहियापुर, सीतामढ़ी के नगर, सुप्पी, रून्नीसैदपुर और पटना के दानापुर थानों में दर्ज हैं.
Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!
विशेष मामले में, 30 जून 2021 को शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी नवल किशोर सिंह की हत्या अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल के पास बाइक सवार अपराधियों ने की थी. पुलिस जांच में कन्हैया सिंह का नाम सामने आया था.


























