Advertisement

Kaimur : पटना साहिब से पंजाब तक: गुरु तेग बहादुर की शहादत का संदेश लेती जागृति यात्रा!

कैंमूर: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना साहिब से निकली जागृति यात्रा शनिवार को कैमूर जिले के यूपी-बिहार सीमा स्थित चरन कमल पातशाही गुरुद्वारा पहुंची. गुरुद्वारा परिसर में सिख समाज के लोगों ने NH-19 स्थित श्री आनंदपुर साहिब पुराना खालसा होटल के पास यात्रा का भव्य स्वागत किया.

Jahanabad : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दर्जन भर घायल!

जागृति यात्रा भाई मति दास जी, भाई सति दास जी और भाई दयाला जी को समर्पित है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में लंगर का स्वाद लिया और गुरु तेग बहादुर की शहादत के संदेश को साझा किया.

Chhapra : भारी बारिश से रेल आवागमन आठ घंटे ठप!

जागृति यात्रा पटना साहिब गुरुद्वारा से पिछले महीने 17 सितंबर को शुरू हुई थी. यह यात्रा ओडिशा, बंगाल, झारखंड, जमशेदपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड होते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब तक जाएगी.

Bettiah : बाघ के हमले से गोवर्धनना वन क्षेत्र में किसान की मौत, ग्रामीणों में दहशत!

यात्रा के दौरान हरप्रीत सिंह ने बताया कि जागृति यात्रा नौ राज्यों का भ्रमण करते हुए लोगों को गुरु तेग बहादुर की शहादत और उनके आदर्शों से अवगत कराएगी. दिल्ली से आई विशेष पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप और पुरातन शस्त्र रखे जाएंगे.

Bihar : सुपौल में मानव तस्करी का प्रयास विफल, एसएसबी ने युवक को पकड़ा!

गुरुद्वारा नौबतपुर के मुख्य कार्य सेवक परमजीत सिंह ने कहा कि जागृति यात्रा का उद्देश्य लोगों में धार्मिक और ऐतिहासिक जागरूकता बढ़ाना है. सिख समुदाय और स्थानीय लोगों ने इस यात्रा को भव्य रूप से सफल बनाने में योगदान दिया.

अजीत कुमार, कैमूर.