कैमूर: बड़ी खबर कैमूर जिले से है, जहां गुरुवार अहले सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप NH-19 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Nalanda : प्रसाद में राख… मन्नत मांगते ही देती हैं मां काली संतान सुख, और शराबियों को तुरंत दंड!
मृतकों की पहचान मुस्लिम अंसारी (45 वर्ष, झारखंड निवासी), मुन्ना अंसारी (45 वर्ष, रोहतास निवासी) और रजिया खातून (60 वर्ष, रोहतास निवासी) के रूप में हुई है. सभी स्कॉर्पियो सवार सासाराम के तिरकुलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Gopalganj : कुख्यात गैंगस्टर सुरेश यादव… हावड़ा में गोलियों से भूना गया!
हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और NHAI पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
Bihar : शेखपुरा में अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में युवक की क्रूर हत्या!
घायलों में उमर अंसारी (70), फातिमा (15), हाजरा खातून (40), अशरफ अंसारी (30), अमीर अंसारी (12), नसीम अंसारी (45), मुस्कान परवीन (42) शामिल हैं.
Gopalganj : चाकू से छात्र की निर्मम हत्या, शव घर के बाहर फेंक आरोपी फरार!
दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया कि खड़ी कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.
Kaimur : माता मुंडेश्वरी मंदिर की अनोखी परंपरा: बिना रक्त की बलि से पूरी होती है श्रद्धा!
इधर, दुर्गावती पीएचसी के चिकित्सक डॉ. निकाइल अंसारी ने बताया कि हादसे में आठ घायलों को लाया गया था, जिनमें से पांच की हालत गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल और मोहनिया अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया है.
Kaimur : नवरात्र में बाबा हरसू मंदिर में लगता है भूतों का मेला!
NHAI पेट्रोलिंग कर्मी ने बताया कि हमारी टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए हैं.
