कैमूर: जिले के दुर्गावती के कर्मनाशा में आयोजित सभा में बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कैमूर भ्रष्टाचार का हब बन गया है. मनरेगा की एक योजना में करीब 6 करोड़ की अवैध निकासी की गई है.
Munger : फिरौती के लिए अपहरण की योजना… पुलिस ने किया भंडाफोड़!
सांसद ने आरोप लगाया कि चैनपुर-चांद होते हुए दुर्गावती तक आने वाली गेहूंनवा नदी की सफाई और खुदाई के लिए 60 अलग-अलग योजनाएं खोली गईं. लेकिन नदी से एक टोकरी मिट्टी तक नहीं निकाली गई और फर्जी वेंडर के जरिए पूरी राशि की निकासी कर ली गई.
Politics : कौन मरेगा, कौन जीतेगा? NDA और JDU के फैसले तय करेंगे!
उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही गंगा जल की बातें की जाती हैं, जबकि हकीकत यह है कि जमानिया में गंगा की 800 क्यूसेक हिस्सेदारी में से केवल 400 क्यूसेक ही लिया जा रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश के लतीफशाह बियर से निकलने वाली मुख्य कर्मनाशा नहर की 300 क्यूसेक क्षमता होने के बावजूद बिहार के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
सुधाकर सिंह ने पूर्व विधायकों और बसपा नेता अंबिका यादव को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 6 साल विधायक रहते हुए वे एक सामुदायिक भवन तक नहीं बना सके. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ 11 दिनों के भीतर उन्होंने सदन में जितने सवाल और आंदोलन किए, उतना काम पूर्व विधायकों ने 12 सालों में भी नहीं किया.
Purniya : सांसद ने दी जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस की बड़ी सौगात!
भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि भारतमाला एक्सप्रेसवे के लिए किसानों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो कर्मनाशा बॉर्डर से झारखंड बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दुर्गावती के कर्मनाशा और खरसारा में फुट ओवरब्रिज की स्वीकृति मिल गई है और खरसारा ओवरब्रिज का टेंडर हो चुका है. सिंह ने कहा कि इस इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
रिपोर्ट: अजीत कुमार, कैमूर.