कैमूर: बड़ी खबर बिहार के कैमूर जिले से है, जहां चैनपुर प्रखंड के बियुर मानपुर क्षेत्र की डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल राशन गबन करने का आरोप लगा है. मामले को लेकर मुढी गांव निवासी और बीस सूत्री चैनपुर के जिला सचिव सुमित कुमार पटेल ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारा के पास 4 गिरफ्तार, कमरे से बरामद हथियार और कारतूस!
गाजीपुर गांव के ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि डीलर चंदा देवी राशन में कटौती करती थीं और आधा राशन ही लोगों को दिया जाता था. जांच के क्रम में भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने डीलर के पास 115 क्विंटल राशन कम पाए जाने की पुष्टि की और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
Bihar : ट्रेन हादसा टला! फतुहा स्टेशन पर डिब्बे अलग, कोई हताहत नहीं!
ग्रामीणों ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर दर्ज लोगों की संख्या के अनुसार राशन नहीं दिया जाता. इंद्रावती देवी के अनुसार, 8 लोगों के लिए राशन मिलने के बावजूद उन्हें केवल 5 लोगों का राशन मिलता है. रामावती देवी ने कहा कि उनके 10 लोगों के लिए केवल 3 लोगों का राशन मिला, जबकि राम प्रसाद बिंद और अनूप कुमार ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई.
Bihar : ट्रेन की चपेट में आई दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, दोनों बैंक अधिकारी!
सुमित कुमार पटेल ने बताया कि डीलर चंदा देवी ने भभुआ और चैनपुर सहित कई जगहों पर राशन का गबन किया है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई, जिसके बाद कैमूर डीएम सुनील कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.
Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!
इस मामले पर चंदा देवी का कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Bihar : शिक्षा विभाग या धांधली विभाग? एक नाम पर दो-दो शिक्षिकाएं!
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गरीबों को पर्याप्त राशन दे रही है, लेकिन डीलरों और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण राशन का वितरण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट: अजीत कुमार, कैमूर.