जमुई: कचहरी चौक पर बुधवार की दोपहर अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक जेबकतरे ने भीड़ का फायदा उठाकर एक व्यक्ति की जेब से ₹2500 निकाल लिए. पीड़ित व्यक्ति के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
Gopalganj : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी… अधिवक्ता पर केस दर्ज!
पीड़ित संजय साह, जो नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मोहल्ले के निवासी हैं, ने बताया कि वे प्रशांत किशोर की जनसभा से लौटने के बाद मार्केट जा रहे थे. इसी दौरान कचहरी चौक पर भीड़ में एक युवक उनकी जेब से रुपये निकालने में सफल हो गया. संजय ने तुरंत उस युवक का हाथ पकड़ लिया और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पूरे पैसे आरोपी से बरामद हो गए.
Politics : तेजस्वी की क्लास – NDA की टेंशन बढ़ी!
जेबकतरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पहचान खैरा मोड़ निवासी अरशद के रूप में हुई है. हालांकि अरशद ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसे ज़मीन पर ₹1200 गिरे हुए मिले थे, जिन्हें उसने वापस कर दिया. उसने आरोप लगाया कि पीड़ित जबरन उसे जेबकतरा बता रहे हैं.
Darbhanga : पति के सामने पत्नी से दरिंदगी… चौकीदार के बेटों ने किया इंसानियत को शर्मसार!
मौके पर पहुंचे टाउन थाना की गश्ती टीम ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी और पीड़ित दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया. एसआई विजय ठाकुर ने बताया कि गश्ती के दौरान दो लोगों को आपस में झगड़ते देखा गया. पूछताछ में दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Nawada : गांव की गूंजती रही चीखें… करमा का पर्व बना कहर!
स्थानीय लोगों का कहना है कि कचहरी चौक पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जेबकतरों की सक्रियता बढ़ गई है. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.