Advertisement

Politics : राजनीति में शंकराचार्य? मांझी ने कह डाला गंदा आदमी…!

गयाजी: जिले के बोधगया में केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने मणिपुर से लेकर बिहार की सियासत तक और शंकराचार्य के चुनाव लड़ने की घोषणा पर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया.

Buxar रामभद्राचार्य पर बक्सर में मानहानि का केस – धार्मिक भावनाओं को ठेस?

मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मांझी ने कहा कि यह पूरी तरह विकास और शांति व्यवस्था पर केंद्रित है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कब क्या बोल देंगे, कहा नहीं जा सकता. भारत के मतदाता इनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते. पहले सवाल करते थे कि पीएम मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं. अब जब प्रधानमंत्री वहां जा रहे हैं, तो भी बेतुकी टिप्पणी कर रहे हैं. मणिपुर में अब शांति है और विकास का खाका भी तैयार किया गया है. आधार कार्ड व्यवस्था भी शुरू हो चुकी है और संवैधानिक अधिकारों के तहत वहां के लोग अब भारत के मतदाता बन सकेंगे.

Gayaji : मोक्षभूमि गयाजी में बाबा बागेश्वर – पिंडदान से कथा तक, भक्तों में उत्साह!

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह गंदा आदमी है, उनका शंकराचार्य से टाइटल हटा दिया जाना चाहिए. अगर वह सभी 242 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं, लेकिन शंकराचार्य जैसी पवित्र उपाधि को राजनीति में घसीटना गलत है. मांझी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकियों को उनके अड्डों पर जाकर मार गिराया और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था 2026-27 तक विश्व में तीसरे स्थान पर होगी.

Politics : मां सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान…बांसुरी स्वराज का गया जी से बड़ा संदेश!

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर मांझी ने कहा कि जब भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व यहां आता है तो राजनीतिक चर्चा होना स्वाभाविक है. चुनाव नजदीक हैं, सीट शेयरिंग की बातचीत होगी. एनडीए के घटक दल पीएम मोदी और नीतीश कुमार के फैसले पर ही चलेंगे. टिकट बंटवारे में कोई खींचतान नहीं होगी.

Kaimur : कांग्रेस सांसद करा रहे हैं धर्मांतरण – NDA का बड़ा आरोप!

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर मांझी ने कटाक्ष किया और इसे पश्चाताप यात्रा करार दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार ने जो कर्म किए हैं, उसका दंश आज भी बिहार की जनता झेल रही है. उनकी सरकार ने जो जमीन SC और OBC वर्ग को रहने के लिए दी थी, उसका 70% कब्जा यादव परिवार के लोगों के पास है. ऐसे में तेजस्वी को बिहार अधिकार यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए. मांझी ने यह भी कहा कि आज बिहार की विधि-व्यवस्था मजबूत है. पहले चोरी-अपहरण के मामले में समझौता कराया जाता था और पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया जाता था. आज यह किसी की हिम्मत नहीं है. न जातीय दंगा हो रहा है और न धार्मिक उन्माद. यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मजबूत नेतृत्व क्षमता का परिणाम है.

Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!

मांझी के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. शंकराचार्य पर उनके कठोर शब्द और विपक्ष पर लगातार कटाक्ष यह दर्शाते हैं कि चुनावी मौसम में मांझी अपनी राजनीतिक भूमिका को लेकर मुखर हो चुके हैं.