केंद्रीय मंत्री और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने RJD पर तीखा हमला बोला है. मांझी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “जो हश्र धरती पर डायनासोर का हुआ, आने वाले वक्त में वही हश्र बिहार में राजद का होने वाला है. अब तो लोग कहने लगे हैं— धरती पर दोबारा डायनासोर आ सकता है, लेकिन बिहार में राजद के लोग नहीं आ सकते…”
Bihar News : शपथ के 48 घंटे बाद ही एक्शन — नीतीश कुमार अचानक MLA फ्लैट पहुंच गए!
मांझी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. उनके पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भी बड़ी चर्चा चल रही है. लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के साथ रहते हुए HAM को फायदा मिला था, और अब मांझी का यह बयान RJD पर सीधा राजनीतिक वार माना जा रहा है.
Bihar News : चुनाव जीतकर पहली बार तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी, स्वागत में उमड़ी भीड़!
जानकार मान रहे हैं कि लोकसभा नतीजों के बाद जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच मांझी का यह बयान आने वाले दिनों में राजनीतिक बयानबाजी को और तेज कर सकता है. RJD की तरफ से इस टिप्पणी पर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

























