Advertisement

Bihar Election : गोपाल मंडल का CM हाउस के बाहर धरना, कहा- टिकट काटने की चल रही है साजिश!

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट कटने की चर्चाओं ने राजनीतिक नाट्य रंग पकड़ लिया है. JDU विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठ गए.

Bihar Election : सोनबरसा से नीतीश ने रत्नेश सदा को थमाया सिंबल, LJP(R) बोले – ये क्या मजाक है?

विधायक ने कहा, उनका टिकट काटने की साजिश हो रही है. सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो हमें बेटिकट करना चाहते हैं.

Bihar Election : नीतीश की नाराजगी के बीच BJP ने 48 उम्मीदवार घोषित, सीटों पर विवाद जारी!

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोपाल मंडल का यह धरना जदयू के अंदरूनी विवाद और टिकट बंटवारे के मुद्दे को उजागर करता है. धरने में उनके समर्थक भी शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जताई.

Bihar Election : 9 सीटों के बंटवारे पर नीतीश नाराज़, बोले- BJP को पुनर्विचार करना चाहिए!

राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि यह मामला जदयू में सीटों की राजनीति और टिकट वितरण को लेकर बढ़ती खींचतान का संकेत है. वहीं जनता इसे चुनावी ड्रामा और हंगामा के रूप में देख रही है.

Bihar Election : JDU ने 7 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, अनंत सिंह और सम्राट चौधरी करेंगे नामांकन!

व्यंग्य का तड़का: अगर टिकट कटने के डर में विधायक CM हाउस के बाहर धरना दे सकते हैं, तो चुनाव के दिन वोटरों के बीच ‘सीट बचाओ, वोट मांगो’ जैसी नई कहावत भी बन सकती है!