भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. वोटों की गिनती जारी रहने के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से भोजपुर और तरारी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
70 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह को 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द उठा था और वे वहीं गिर पड़े थे. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. करीब दो सप्ताह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इसी बीच इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
Bihar Election : AIMIM ने दिखाया दम—5 सीटों पर जीत दर्ज!
चंद्रशेखर सिंह भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के निवासी थे. वे शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर हुए थे. सामाजिक और शिक्षकीय नेतृत्व में उनकी गिनती जुझारू व्यक्तियों में होती थी. वे शिक्षक संघ के सक्रिय पदाधिकारी और ब्रह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे. क्षेत्र में उनका जनसंपर्क मजबूत माना जाता था.
Bihar Election : नालंदा की सातों सीटों पर एनडीए का कब्ज़ा, श्रवण कुमार की ऐतिहासिक आठवीं जीत!
चुनाव में प्रचार न कर पाने के कारण उन्हें सिर्फ 2271 वोट ही मिले. हार्ट अटैक के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी. कार्यकर्ता उनके स्थान पर जनसंपर्क करते रहे, लेकिन स्वास्थ्य बाधा की वजह से वे अभियान में शामिल नहीं हो सके.
Bihar Election : कैमूर के रामगढ़ काउंटिंग सेंटर बना रणभूमि—लाठीचार्ज और आगजनी!
चंद्रशेखर सिंह के निधन की खबर फैलते ही उनके गांव कुरमुरी में मातम छा गया. बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. परिवार में दो बेटे—इंजीनियर अंजल किशोर सिंह, ज्ञानु कुमार सिंह—और एक बेटी अर्चना हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Bihar : मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, आग से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 5 की मौके पर मौत!
जन सुराज नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और उन्हें सादगी, ईमानदारी और सामाजिक चेतना का प्रतीक बताया. पार्टी ने कहा कि उनकी असमय मृत्यु संगठन और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है.

























