बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जमुई सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक श्रेयसी सिंह इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. दरअसल, उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो शनिवार सुबह करीब 10 बजे सामने आए हैं.
वायरल क्लिप्स में कई इलाकों के ग्रामीणों को श्रेयसी सिंह से जवाब मांगते हुए देखा जा सकता है. कुछ जगहों पर लोगों ने खराब सड़कों, अधूरे विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं को लेकर नाराज़गी जताई. एक गांव में तो प्रचार गाड़ी में लगे बैनर पर लाठियां बरसाते ग्रामीणों का दृश्य भी सामने आया है.
Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?
ग्रामीणों का आरोप है कि “पांच साल में एक बार भी नहीं आईं, फोन तक नहीं उठाया, अब वोट मांगने चली आई हैं.” वहीं, कुछ लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि विधायक ने गांव में खेल के लिए मांगे गए गड्ढा (प्लेग्राउंड) या गद्दा (मैट) उपलब्ध नहीं कराया.
वीडियो में श्रेयसी सिंह खुद ग्रामीणों को जवाब देती दिख रही हैं. वह कहती हैं, “मैंने गद्दा भिजवाया था, लेकिन कोई लेने नहीं आया.” हालांकि, इस पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए असंतोष जताया.
बताया जा रहा है कि इससे पहले सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित हम पार्टी प्रत्याशी प्रफुल्ल मांझी के साथ भी ग्रामीणों ने इसी तरह का विरोध किया था.
Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!
जमुई में श्रेयसी सिंह के खिलाफ बढ़ते विरोध के ये वीडियो अब इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और चुनावी माहौल में नई चर्चा को जन्म दे रहे हैं.


























