जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार दोपहर पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गांव पहुंची थी, लेकिन जैसे ही जवान गांव में दाखिल हुए, वैसे ही माहौल बिगड़ गया और दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस को घेर लिया.
Politics : रेलवे ठेका दिलाने के नाम पर 54 लाख की वसूली… अब फंसे भाजपा विधायक!
हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की और हथियार छीनने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मी किसी तरह बच निकले और हथियार छीनने की कोशिश नाकाम रही. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ पुलिस को निशाना बना रही है.
Ara : छात्रों के बीच शिक्षक दिवस का अद्भुत उत्सव, जानिए कैसे बच्चे और शिक्षक मनाते हैं दिन!
गांववालों का कहना है कि उस समय पूरा गांव करमा पर्व के पूजा-पाठ में व्यस्त था. ऐसे मौके पर पुलिस की कार्रवाई से लोग भड़क उठे और विवाद बढ़ता चला गया. वहीं पुलिस का कहना है कि अवैध शराब की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करना जरूरी था.
Patna : मासूम बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, जानिए पूरा मामला!
बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Jamui : महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग!
गौरतलब है कि जमुई में पुलिस पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ महीने पहले झाझा में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दो एसआई को घायल कर दिया था. सिकंदरा और गिद्धौर में भी बालू व शराब माफियाओं ने पुलिस को निशाना बनाया था.
Politics : B से बीड़ी या B से बिहार? जनता देगी जवाब!
लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं अब कानून-व्यवस्था और पुलिस की साख दोनों पर सवाल खड़े कर रही हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर हर बार पुलिस ही भीड़ के गुस्से का शिकार क्यों बन रही है?
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.