बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन के दौरान एक तरफ प्रशासनिक हड़कंप मचा, तो दूसरी तरफ मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों ने फोटोशूट में अपना स्टारडम दिखा दिया.
दरअसल, असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का हेलीकॉप्टर बिना अनुमति के केकेएम कॉलेज में उतर गया, जबकि अनुमति थी जमुई पुलिस लाइन में. आम जनता सोच रही थी, “अब क्या होगा?” मगर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी सोच रहे थे, “पहली पोज़ कौन सा बढ़िया आएगा?”
Bihar Election : अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा – तेल और पानी जैसा गठबंधन!
जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा, अफसरों ने तुरंत अपने कैमरे वाले पोर्टल को एक्टिव किया. कोई हेलीकॉप्टर के पास खड़ा होकर VIP लुक दे रहा था, कोई हाथ जोड़े ‘सिक्योरिटी स्टाइल’ में फोटो खिंचवा रहा था. कुछ अफसर तो ऐसा पोज़ में खड़े थे कि जनता ने कहा – “लगे हाथ नज़ारा देखकर लग रहा है चुनाव नहीं, मॉडलिंग कॉम्पटीशन चल रहा है!”
अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने इस घटना को आचार संहिता उल्लंघन बताया और भाजपा महामंत्री वृजनंदन सिंह पर FIR दर्ज कराई. मगर सोशल मीडिया पर चर्चा हेलीकॉप्टर की नहीं, बल्कि “जेड प्लस सुरक्षा में पोज़ लेने वाली टीम” की हो रही है.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
एक ग्रामीण ने तो मजाक में कहा, “हेलीकॉप्टर तो बस आया फोटोग्राफी के लिए, असली चुनाव सुरक्षा तो फोटोशूट में ही हो गया!”
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
तो जमुई की जनता को मिला दोहरा नज़ारा – एक प्रशासनिक चूक + एक सेल्फी उत्सव, और यही बन गया बिहार चुनाव का सबसे हास्यापद स्टोरी.
A आलम, जमुई.