Advertisement

Jamui : एक्सपायरी दवा के साथ नवजात शव मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश!

जमुई: जमुई नगर परिषद क्षेत्र के हरनाहा नहर से बीते 12 दिनों के अंदर तीन नवजात शिशुओं के शव बरामद किए गए हैं. इस मामले ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और आक्रोश पैदा कर दिया है. लोगों का शक है कि यह घटना फर्जी निजी क्लीनिकों से जुड़ी हो सकती है.

Gopalganj : प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए नाबालिक!

बताया गया कि 24 अगस्त को नहर से एक नवजात का शव मिला था. इसके बाद शुक्रवार दोपहर नहर में दो और नवजात शिशुओं के शव पाए गए. इन दोनों नवजातों में एक लड़की और एक लड़के की पहचान हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों का कद-काठी लगभग समान है, जिससे जुड़वा नवजात होने का शक जताया जा रहा है.

Betiya : पश्चिम चंपारण में पकड़ा गया पैंगोलिन तस्कर!

स्थानीय निवासी गुड्डू कुमार ने कहा कि यह घटना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है. वहीं विनय कुमार, जो अपनी निजी काम के सिलसिले में वहां आए थे, ने बताया कि उन्होंने नहर में तैरते नवजातों को देखा और तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया.

Vaishali : गोरौल जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा, प्रशासन के नियम फेल!

पुलिस ने मौके पर जाकर शवों के पास से एक्सपायरी दवा भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि नहर के आसपास कई निजी क्लिनिक हैं और इसकी जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि कहीं यह फर्जी क्लिनिक संचालकों की करतूत तो नहीं है.

Rohtas : सासाराम की गर्मी में भी तेजस्वी की हुंकार!

अपर थानाध्यक्ष शेखर सौरभ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Vaishali : सेना में सेवा की परंपरा… और अब एक और वीर गाथा।

इस घटना ने स्थानीय लोगों की इंसानियत और मानवता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह जांच में जुटी है ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.