जमुई: शिल्पा विवाह भवन में बुधवार को जिले भर के व्यवसायियों की आमसभा आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य कन्हैया साह ने की. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें प्रकाश भगत, फिरोज आलम, बडू भगत, अमर भगत, संतोष साह, कुंज बिहार बांका, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह, पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, बृजेश बरनवाल, महेंद्र बरनवाल और चुनाव प्रभारी मोहन राव समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.
Vaishali : मां की आंखों का तारा… देश के लिए बलिदान हो गया!
सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया साह ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के बीच एकजुटता कायम करना और संगठन में फूट डालने की साजिश को नाकाम करना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1988 में व्यापारियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए एक संगठन की स्थापना हुई थी, जिसे बाद में चैंबर ऑफ कॉमर्स के नाम से जाना गया. इस संगठन का चुनाव हर तीन साल पर मार्गदर्शक मंडल की देखरेख में होता है.
Lakhisarai : फुटबॉल–वॉलीबॉल–एथलेटिक्स… लखीसराय में खेलों का धमाका!
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मीडिया में मार्गदर्शक मंडल को फर्जी करार दिया, जो बेहद निंदनीय है. इसे उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि व्यापारियों में फूट डालने का यह पहला प्रयास है. चुनाव प्रभारी मोहन राव ने बताया कि जब तक संगठनात्मक विवाद का समाधान नहीं हो जाता, तब तक बृजेश बरनवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पूर्व में जारी की गई सदस्यता रसीदों को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया.
Nalanda : कांग्रेस–राजद का एक सुर: अब बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी!
सभा में मौजूद सभी व्यवसायियों ने संगठन की गरिमा बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करने का संकल्प लिया.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.