जहानाबाद: मंगलवार को राजद की बिहार अधिकार यात्रा जब जहानाबाद पहुँची, तो गांधी मैदान में ऐसा नज़ारा हुआ कि तेजस्वी यादव खुद मुस्कुराते रह गए. स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ जनता और कार्यकर्ताओं ने ऐसा “मोर्चा” खोला कि मानो किसी लोकप्रियता टेस्ट में पास होना बाकी था.
Politics : अबकी बार… क्या तेजस्वी का वादा चलेगा बिहार में?
हाथों में तख्ते और बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी से कहा, “भाई साहब, मौजूदा विधायक का टिकट मत देना!”. नारेबाजी इतनी जोरदार थी कि तेजस्वी को लग रहा होगा जैसे विधायक खुद मंच पर खड़े हैं और जनता उन्हें परीक्षा दे रही है.
Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!
जाहिर है, गांधी मैदान तक ही नहीं, ईदगाह के पास अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अपना विरोध दर्ज कराने आए. उन्होंने भी विधायक की “लोकप्रियता कमज़ोर” रिपोर्ट तेजस्वी के सामने रखी.
Politics : नेताओं की फोटो गायब, छोटे सरकार का जलवा कायम – ये है बिहार की राजनीति!
राजद नेताओं के मुताबिक, यह यात्रा सिर्फ़ सड़क और मंच की यात्रा नहीं है, बल्कि जनता की आवाज़ को सीधा नेताओं तक पहुँचाने का तरीका है. तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि जनता की राय हमारे लिए सबसे बड़ी चीज़ है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि टीके का फैसला जनता की मर्ज़ी से होगा, न कि किसी चुपचाप बैठे विधायक की उम्मीदों से.
Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!
जहानाबाद में यह विरोध इस बात का संकेत है कि अगर विधायक खुद “लोकप्रियता टेस्ट” पास नहीं कर पाए, तो जनता उन्हें “टिकट-फ्री छुट्टी” दे सकती है.
रिपोर्ट: गौरव कुमार, जहानाबाद.