हाजीपुर (वैशाली) में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेलवे निर्माण विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. CBI टीम ने हाजीपुर जंक्शन परिसर स्थित कार्यालय में करीब 12 घंटे की छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में कैश, फाइलें और संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए.
Bihar News : बिहार में 24 ट्रेनें अचानक रद्द! आपकी ट्रेन भी लिस्ट में है?
छापेमारी के दौरान कैश की इतनी बड़ी मात्रा मिली कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. बरामद रकम को पेपर में लपेटकर अलग-अलग पैकेट में रखा गया था.
Bihar News : कल पटना में बड़ा ट्रैफिक अलर्ट! गांधी मैदान रेड जोन—सुबह 8 से 3 तक ये रूट रहेेंगे बंद!
CBI ने इस मामले में डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार, क्लर्क आलोक दास, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी माणिक दास और दो ठेकेदारों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपियों ने ठेकेदारों को गलत बिल पास कराने, माप पुस्तिका में हेरफेर और घटिया सामग्री को नजरअंदाज कर फायदा पहुंचाया था, जिससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ.
Bihar News : 128 कैमरों की निगरानी में बिहार का शपथ ग्रहण—पटना में हाई अलर्ट!
CBI को पहले से सूचना मिली थी कि 15 नवंबर को ठेकेदार गोविंद भुल्लर की ओर से रिश्वत की रकम हाजीपुर लाई जाएगी. इसके लिए सूरज नामक व्यक्ति ने दो स्थानों से 50 लाख और 42 लाख रुपये जुटाए थे. जैसे ही रकम ऑफिस में पहुंची, CBI टीम ने घेराबंदी कर छापा मार दिया.
Bihar News : NDA की मीटिंग, शाह की एंट्री, और मंत्रियों की लिस्ट… बिहार में हलचल तेज!
हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित निर्माण विभाग के दफ्तर में रेड के दौरान अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों के अचानक पहुंचने से कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही CBI ने पूरे परिसर को सील कर दिया. CBI टीम अपने साथ इंजीनियर आलोक कुमार की तस्वीर भी लाई थी ताकि पहचान में कोई गलती न हो.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
रेलवे की ओर से CPRO सरस्वती चंद्रा ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी नहीं है. CBI जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करेगी.

























