वैशाली: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुआ गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला चांदनी कुमारी थी, जो स्थानीय निवासी रणजीत सिंह की पत्नी थीं.
Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?
महिला के पिता विजय कुमार सिंह ने अपने दामाद और उसके चाचा तथा बहनोई पर बेटी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनका दामाद नशे में घर आता और बेटी के साथ लगातार मारपीट करता था.
Lakhisarai : चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, जनता को मिल रहे नए वादों के पैकेज!
विजय कुमार सिंह ने बताया कि चांदनी कुमारी की शादी लगभग डेढ़ साल पहले मनुआ निवासी रणजीत सिंह से हुई थी. शादी के बाद भी रणजीत सिंह नशे में घर आता और उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था. मृतक के पीछे लगभग छह महीने की एक बच्ची है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ससुराल के लोग बेटी के साथ मारपीट कर चुके थे और एक बार समझौता भी कराया गया था.
मंगलवार सुबह 11:00 बजे सूचना मिली कि चांदनी की तबीयत गंभीर है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वह मृत हो चुकी थी. घटना के बाद ससुराल वाले सभी घर बंद करके फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Politics : ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती दी! गठबंधन का खत, सीटों की मांग और बिहार की सियासत में हंगामा!
सदर थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे ने बताया कि नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है. स्वजन द्वारा अभी तक थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.