Advertisement

Bihar Election : किशनगंज में बड़ा पलटवार — AIMIM नेता गुलाम मुक़्तदा ने छोड़ी पार्टी, बोले ‘अब कांग्रेस ही रास्ता है!

किशनगंज की सियासत में बुधवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. AIMIM के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव गुलाम मुक़्तदा ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. उन्होंने कहा कि वे AIMIM की कार्यशैली और नेतृत्व से बेहद निराश थे, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया.

Bihar Election : जहानाबाद में गरजे ललन सिंह — बोले राहुल गांधी संविधान के खिलाफ बोल रहे हैं, तेजस्वी के पास तीन-तीन वोटर कार्ड!

मुक़्तदा ने कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के प्रति पूर्ण समर्थन की घोषणा की और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा — “कांग्रेस ही वह पार्टी है जो देश और संविधान की रक्षा कर सकती है. किशनगंज में अब सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी.”

Bihar Election : मोकामा में जल-थल-नभ से सुरक्षा! ड्रोन, एसडीआरएफ और पारा मिलिट्री ने संभाली जिम्मेदारी — परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा!

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुक़्तदा का यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक फ़ायदा साबित हो सकता है. AIMIM को इससे झटका लगना तय है, क्योंकि मुक़्तदा स्थानीय मुस्लिम वोट बैंक में प्रभाव रखते थे.

Bihar Election : प्रियंका गांधी ने थारू आदिवासियों के साथ लगाए ठुमके, बोलीं, ‘डबल इंजन रिमोट से चलता है!

सूत्रों के अनुसार, उनके कांग्रेस में शामिल होने से किशनगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. AIMIM के कई स्थानीय पदाधिकारी भी आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

रजी अहमद, किशनगंज.