Advertisement

गोपालगंज: युवक को थाईलैंड में बेचा, म्यांमार में बनाया गया Cyber गुलाम

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के भोरे बाजार के आस पास के युवकों को अच्छे पैकेज, मोटी सैलरी और विदेश में बेहतर जीवन का सपना दिखाकर भोरे और आसपास के युवकों को अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के हाथों बेचे जाने का गंभीर मामला सामने आया है.चीन और पाकिस्तान से संचालित साइबर फ्रॉड कंपनियां भारत के एजेंटों के माध्यम से युवकों को थाईलैंड कंबोडिया वियतनाम पहुंचा रही हैं और वहां से म्यांमार ले जाकर साइबर कैंपों में कैद कर दे रही हैं. इन्हीं में भोरे गांव का युवक प्रशांत कुमार पटेल भी शामिल है, जिसे थाईलैंड में तीन लाख रुपये में बेच दिया गया.

हाई BP वालों को कितनी चाहिए नमक की मात्रा?

प्रशांत ने बताया कि 12 सितंबर को भोरे प्रखंड की डूमर नरेंद्र गांव के संजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना और राजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्ना उसके घर आए और थाईलैंड में उच्च वेतन वाली नौकरी का ऑफर दिया. बेरोजगार होने के कारण उसने तुरंत हामी भर दी और पासपोर्ट सौंप दिया. 29 सितंबर को वह लखनऊ से बैंकॉक पहुंचा, जहां एक एजेंट ने उसे रिसीव कर लिया. थोड़ी देर बाद उसे एक अज्ञात स्थान पर कैद कर दिया गया और फिर कीचड़ व जंगलों के रास्ते म्यांमार ले जाया गया. वहां उसे साइबर क्राइम के अवैध कैंप में डाल दिया.

खाना और स्क्रीन साथ में? Child की ये आदत ऐसे खत्म करें!

प्रशांत ने बताया कि उसे पता चला कि उसे 3 लाख रुपये में सप्लाई किया गया है. वहां भारत के 300 से अधिक युवक मौजूद थे, जिन्हें विदेश में तेजी से पैसा कमाने का सपना दिखाकर झांसे में लिया गया था. सभी को खराब भोजन, भय और निगरानी में रखा जाता था.

23 अक्टूबर को म्यांमार आर्मी ने पूरे क्षेत्र को खाली कराने की बड़ी कार्रवाई की. इसके बाद युवक किसी तरह भागकर वापस थाईलैंड पहुंचे और वहां थाई आर्मी से संपर्क किया. थाई अधिकारियों ने तुरंत भारतीय दूतावास को सूचना भेजी.
विदेश में मानव तस्करी व अवैध फंडिंग को देखते हुए थाईलैंड सरकार ने सीधे भारतीय सरकार से बात की.

6 नवंबर को भारत सरकार ने विशेष विमान भेजकर 270 युवाओं को वापस लाया. नई दिल्ली में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने प्रारंभिक पूछताछ की.इसके बाद बिहार आर्थिक एवं साइबर अपराध विभाग की टीम उन्हें पटना लेकर आई. पूछताछ के बाद युवकों को उनके गृह जिलों में भेज दिया गया.

वहीं इस मामले में भोरे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.