गोपालगंज में दो सरकारी सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस करते हुए वायरल वीडियो के बाद फंस गए. मामला रामपुर बैरागी गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम का है. वीडियो में एक सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर भी एक नर्तकी को पकड़ाई, जिसके बाद पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई.
Bihar News : बिहार कांग्रेस की 1 दिसंबर को बैठक, 14 दिसंबर को वोट चोरी रैली की तैयारी!
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद कुचायकोट थाना में तैनात सिपाही अमित चौधरी को तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं, अग्निशमन विभाग में पदस्थापित सिपाही अनमोल तिवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
दोनों सिपाही कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के निमंत्रण पर पहुंचे थे और स्टेज पर आकर डांस करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेतिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दूसरा सिपाही भी विभागीय कार्रवाई का सामना करेगा.
Bihar News : दो दोषियों को गयाजी गैंगरेप मामले में 20 साल की सजा, पीड़िता को मिले 3 लाख रुपए!
इस घटना ने सरकारी सिपाहियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सवाल खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही इस वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


























