Advertisement

Gopalganj :मां की गोद सूनी कर गया बेरहम पिता!

गोपालगंज : जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनेवास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक पिता ने अपने 13 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

Lakhisarai : मतदाता हक़ की रक्षा के लिए महागठबंधन सड़कों पर!

जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय प्रीति ने अपने ही मोहल्ले के दाऊद अंसारी से सात साल पहले प्रेम विवाह किया था. इसी रिश्ते से जन्मे बच्चे को पिता ने जान से मार दिया. पीड़िता प्रीति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पति ने गर्भधारण के दौरान कई बार गर्भपात कराने का प्रयास किया था, लेकिन पांच माह पूरे होने की वजह से गर्भपात संभव नहीं हो सका.

Bettiah : 12 हजार में कानून की धज्जियां!

बच्चे का जन्म 7 अगस्त 2025 को हुआ था. प्रीति का आरोप है कि पति बार-बार बच्चा किसी को देने या बेचने की बात करता था. जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो 13 दिन बाद नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

Samastipur : दिनदहाड़े हत्या,जेल से बाहर आए आरोपी पर फायरिंग!

पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के बाद पति उसे मां से मिलने या घर जाने नहीं देता था. अब घटना के बाद वह चाहती है कि आरोपी को ऐसी सजा मिले कि वह कभी जेल से बाहर न आ सके.

Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!

इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं.

अनुज पांडेय – गोपालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *