गोपालगंज: कटेया प्रखंड के पटखौली गांव में दुर्गा पूजा मेले के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कृष्णा गुप्ता के रूप में हुई है. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और खोजबीन के दौरान उनका शव घर के बाहर मिला. शव पर चाकू से कई वार के निशान पाए गए, जिससे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है.
Chhapra : सारण पुलिस ने पांच लूट के कांडों का किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार!
जानकारी के अनुसार कृष्णा गुप्ता रात करीब 9:30 बजे पकहा चौराहा के पास लगे दुर्गा पूजा मेले को देखने घर से निकले थे. काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन चिंतित हुए और आसपास खोजबीन करने लगे. इसी दौरान उनका खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
Vaishali : “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार!
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले के पूर्व विधायक प्रत्याशी कॉमरेड जितेंद्र पासवान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अनुज पांडेय, गोपालगंज.