गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद संजय झा के साथ गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान सबेया फील्ड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और योजनाओं के लाभुकों से सीधे संवाद किया.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुल 1599 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने लाभुकों की समस्याएं और सुझाव सुने तथा अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जनहित और विकास के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लगातार आगे बढ़ रही है.
Politics : 10 हजार के ‘लॉलीपॉप’ पर तेजस्वी-जीवेश में सियासी वार!
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इसे विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया. सांसद संजय झा ने भी क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की.
Bettiah : बिहार की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद… रात 9 से सुबह 6 तक फ्री नाइट बस सेवा!
मंच संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरी ने किया. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जनक राम, भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, रामसेवक सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने भी संबोधित किया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: अनुज पांडेय, गोपालगंज.