Advertisement

Politics : विदेश से चुने गए उम्मीदवार? गिरिराज सिंह बोले — ये नॉन सीरियस नेता हैं!

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में चुनावी रैली में विरोधी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उम्मीदवार चुना गया है, तो वह नॉन सीरियस नेता है. गिरिराज ने कहा, “वोटर को भी वर्चुअल मिलेगा, लेकिन इस तरह के नेताओं का इरादा केवल भारत को बदनाम करना और भ्रम फैलाना है.”

Politics : जय गौ माता, जय सनातन!” — शंकराचार्य की अपील, हर वोट गौ भक्तों के लिए!

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला. उनका कहना था कि ममता पहले खुद को बंगाल की मुख्यमंत्री मानें, लेकिन वह अब भी खुद को प्रधानमंत्री जैसी स्थिति में मानती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में कानून व्यवस्था खराब है और रोहिंग्या प्रवासियों की सत्ता चल रही है.

Politics : राबड़ी आवास का दरवाज़ा बंद… अशोक महतो लौटे खाली हाथ!

अयोध्या में बम विस्फोट के संदर्भ में गिरिराज सिंह ने कहा कि यह घटना दुखद है, लेकिन गठबंधन के नेताओं से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मस्जिद में ब्लास्ट होता तो प्रतिक्रिया कब आती. गिरिराज ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोषी को कोई नहीं बचेगा.

Politics : तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का तंज — जेब में टका नहीं, सराय में डेरा!

उन्होंने नेशनल रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट (NRC) पर भी टिप्पणी की और कहा कि देशवासियों के सामने यह सवाल रखा जाएगा कि भारत के नागरिकों को इस तरह का सर्टिफिकेट होना चाहिए या नहीं.