Advertisement

Politics : तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का तंज — जेब में टका नहीं, सराय में डेरा!

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय में राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के “हर घर नौकरी” वाले वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा —“मुझे सुनकर हंसी आती है. पिताजी (लालू यादव) ने तो नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली थी. अब बेटा हर घर नौकरी देने की बात करता है!”

Politics : सदाकत आश्रम से कांग्रेस का वार — नीतीश सरकार पर चला ‘विनाशकाल’ अटैक!

गिरिराज सिंह ने लालू परिवार को “डपोरशंख” (खाली दिखावा करने वाला) बताते हुए कहा —“एक कहावत है — जेब में टका नहीं, सराय में डेरा. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी से बराबरी करने चले हैं! 15 साल तक सत्ता में रहे, तब क्यों नहीं किया कुछ?” उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ “झूठ की राजनीति” कर रहे हैं और बिहार की जनता अब उनके वायदों पर यकीन नहीं करती.

Politics : कांग्रेस ने ठुकराई तेजस्वी की ताजपोशी—महागठबंधन में फिर बढ़ी तकरार!

एनडीए में चल रही चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की नाराजगी पर गिरिराज सिंह ने कहा —“एनडीए में कोई नाराज नहीं है. जब दो बड़ी पार्टियां होंगी तो मांग तो उठेगी ही. मांझी जी, चिराग जी, कुशवाहा जी — सब अपने गठबंधन में हैं. कुछ भी गड़बड़ नहीं है, सब ठीक है.” राजनीतिक हलकों में गिरिराज सिंह का यह बयान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद पर करारा प्रहार माना जा रहा है.