गयाजी से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. मंगलवार को जिंदापुर गांव निवासी पूर्व प्रोफेसर रामस्वरूप यादव के बेटे सचिन कुमार (20) और बेटी पिंकी कुमारी (23) सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोनों स्कूल से बोधगया के कालचक्र मैदान फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
Bagaha : नेपाल में हिंसा का असर सीधे भारत में, वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर SSB और पुलिस 24/7 चौकस!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ. टक्कर में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंकी करीब 45 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही. हादसे के समय पिंकी अपनी मामी से फोन पर बात कर रही थी. मोबाइल फोन भी सड़क किनारे गिरा मिला.
Bihar : दरभंगा में पीएम की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुख्य आरोपी नौशाद अभी भी फरार!
पिंकी हाल ही में बिहार पुलिस की परीक्षा पास कर चुकी थी और ट्रेनिंग से पहले फिजिकल तैयारी कर रही थी. वहीं, सचिन अग्निवीर बनने का सपना देख रहा था. दोनों का यह नियमित सफर उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गया.
Bihar : वेतन से पेट नहीं भरता- इसलिए रिश्वत जरूरी!
घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जिंदापुर गांव के पास मैत्रीय गेट, भलुआ गांव के पास हुई. हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जुट गई.
Bihar : बिहार पुलिस की जादूगरी… बरामद 20 लाख, थाने पहुंचे 2.5 लाख!
मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और उसके बाद परिवार को सौंप दिया. देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अब तक टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.