Advertisement

Bihar : गयाजी रेलवे स्टेशन पर RPF का बड़ा ऑपरेशन, कालका मेल ट्रेन से 11 कछुआ बरामद!

गयाजी: गया रेलवे जंक्शन पर RPF टीम ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में कालका मेल ट्रेन से 11 कछुआ बरामद किया. यह कार्रवाई ऑपरेशन विलेप के तहत की गई. RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने प्रेस रिलीज में बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी कालका हावड़ा मेल ट्रेन के जनरल कोच 3 की चेकिंग के दौरान 3 पिट्ठू बैगों में छिपाकर ये 11 कछुआ पाए गए. यात्रियों से पूछताछ के दौरान किसी ने भी इन बैगों के बारे में जानकारी नहीं दी.

Bihar : गयाजी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पिंडदान, विष्णुपद मंदिर में पूजा की!

बरामद कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षित माने गए हैं. सभी कछुओं को तत्परता से वन विभाग को सुपुर्द किया गया. इस कार्रवाई के माध्यम से RPF और रेलवे प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वन्य जीवों का अवैध परिवहन रोका जा सके.

Politics : तेज प्रताप का बड़ा ऐलान – अगर सत्ता में आए तो बिहार में चरवाहा विद्यालयों को फिर से खोला जाएगा!

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बरामदगी न केवल वन्य जीव संरक्षण में मदद करती है, बल्कि यात्री और आम जनता में जागरूकता बढ़ाने का भी काम करती है. इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने यात्रियों से अपील की कि अगर वे किसी प्रकार का अवैध वन्य जीव परिवहन देखें तो तुरंत RPF को सूचित करें.

Politics : चौपाल शो में हंगामा – राजद नेता ने जेडीयू नेता को मंच पर ही थप्पड़ जड़ा!

यह कार्रवाई दिखाती है कि रेलवे सुरक्षा बल और वन विभाग मिलकर वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठा रहे हैं. RPF ने इस ऑपरेशन को सफलता के रूप में देखा और आने वाले दिनों में इसी प्रकार के और ऑपरेशन करने का संकेत दिया.