Advertisement

Bihar : गया में दिवाली की सुबह गोलियों की गूंज — मेयर पर बेटे की हत्या का आरोप, पिता बोले: अब मुझे भी मार देंगे!

गया में दिवाली की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से बैरागी मोहल्ला दहल उठा. 19 वर्षीय सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता उपेंद्र पासवान ने गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया है.

Bihar : गयाजी में दीपावली की सुबह अपराधियों ने युवक की 4 गोलियों से हत्या कर दी!

उपेंद्र पासवान ने कहा, मेरे बेटे को एक हफ्ते पहले मेयर ने धमकी दी थी कि 5 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करा देंगे. अब उन्होंने धमकी पूरी कर दी. मुझे भी किसी भी समय मार सकते हैं.

Bihar Election : आर.के. सिंह ने सम्राट चौधरी, अनंत और सूरजभान को हत्या का आरोपी बताया, वोट नहीं देने की अपील!

घटना सोमवार सुबह की है, जब सुभाष घर से 50 मीटर की दूरी पर सामान लेने निकला था. तभी चार बदमाशों ने उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. CCTV में चारों आरोपी गोली चलाते और लोगों को डराते हुए दिखे. किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की.

Bihar Election : चिराग पासवान बोले — मुझे भी सीएम बनना है, लेकिन नीतीश अब भी NDA का चेहरा!

उपेंद्र पासवान ने बताया कि 2022 में उन्होंने निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ा था. तभी से मेयर गणेश पासवान से राजनीतिक रंजिश चल रही थी. उन्होंने गणेश पासवान और वार्ड पार्षद कुंदन कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है.

Bihar Election : मोतिहारी में चुनावी झटका — स्क्रूटनी में 40 नामांकन हुए रद्द!

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इलाके में दहशत का माहौल है.

Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?

इधर कई पार्षदों ने IG को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.