गौ रक्षा मतदाता संकल्प यात्रा के तहत जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य हाजीपुर पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से भक्तों ने स्वागत किया. इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर निर्दलीय गौ रक्षा उम्मीदवार उतारने का उनका उद्देश्य है.
Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!
उन्होंने कहा, कुछ लोग इससे भयभीत हैं और सोचते हैं कि यह वोट काट सकता है, लेकिन हमें ‘गौ कटवा’ कहलाने से बेहतर है ‘वोट कटवा’ कहलाना.
Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!
शंकराचार्य ने आरोप लगाया कि बिहार में किसी नेता ने अभी तक उनके गौ रक्षा उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया और उन्हें धमकाया भी जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता के 78 सालों से गौ रक्षा की मांग की जा रही है, लेकिन किसी सरकार ने इसे लागू नहीं किया. उनका कहना है कि कानून बनाने की मांग ही हमारी प्राथमिकता है, बाकी गौ सेवा के लिए गौ माता के बेटे-बेटियां पर्याप्त हैं और इसके लिए उन्हें सरकार की मदद नहीं चाहिए.
शंकराचार्य ने साफ कहा कि जो भी गौ रक्षा की बात करेगा, वही उनका समर्थन पाएगा.
रिशव कुमार, वैशाली.