Advertisement

Bihar News : लखीसराय का बेटा सौरभ सुमन बना हीरो, बहादुरी के लिए डीजी ने किया सम्मानित!

बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के 79वें स्थापना दिवस पर राजधानी पटना के बिहटा स्थित सीटीआई कैंप में शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लखीसराय के चितरंजन रोड, वार्ड संख्या 9 के निवासी फायरमैन सौरभ सुमन को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, बहादुरी और त्वरित कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया.

Bihar News : लखीसराय का सबसे बड़ा सांस्कृतिक इवेंट—इतिहास बना गया!

समारोह के दौरान बिहार फायर सर्विस के डीजी सुहास वत्स, आईजी एम. सुनील नायक और डीआईजी पुरीक ने संयुक्त रूप से सौरभ सुमन को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया. सम्मान समारोह में राज्य भर से चयनित आधा दर्जन से अधिक फायर कर्मियों को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

Bihar News : इतनी भीड़, इतना जोश… क्या लखीसराय अब बिहार का फिल्म हब बनेगा?

सम्मान प्राप्त करने के बाद फायरमैन सौरभ सुमन ने कहा कि यह उपलब्धि उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कई महत्वपूर्ण अग्निकांडों और आपात स्थितियों में उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों की जान बचाने के साथ राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.

Bihar News : लखीसराय में ऐसा फ़िल्म महोत्सव कभी नहीं देखा होगा…!

डीजी सुहास वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि फायर सर्विस के ये जवान कठिन परिस्थितियों में भी आम जनजीवन की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों की बहादुरी से न केवल लोगों की जान बचती है बल्कि बिहार फायर सर्विस की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.

Bihar News : दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रतिभा… लखीसराय से दिल छू लेने वाले पल!

आईजी एम. सुनील नायक ने कहा कि फायरमैन सौरभ सुमन जैसे कर्मियों की साहस, मानसिक मजबूती और ईमानदार कार्यशैली पुलिस एवं फायर सर्विस के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत बनाती है. उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.

लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, बच्चों में जगेगी सिनेमा और संस्कृति की रुचि

फायर सर्विस दिवस का यह आयोजन उन बहादुर जवानों के सम्मान के लिए समर्पित रहा, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.