Advertisement

Bihar : ट्रेन हादसा टला! फतुहा स्टेशन पर डिब्बे अलग, कोई हताहत नहीं!

पटना: दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर सोमवार सुबह डाउन 12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अलग हो गए. घटना तब हुई जब ट्रेन स्टेशन से खुल रही थी और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया. इसके कारण इंजन और आगे के डिब्बे करीब 6–8 फीट आगे बढ़ गए, जबकि पीछे के डिब्बे पीछे रह गए.

Bihar : ट्रेन की चपेट में आई दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, दोनों बैंक अधिकारी!

कपलिंग टूटने के बाद जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई. ट्रेन चालक को संदेश भेजकर गाड़ी को सावधानीपूर्वक पीछे करवाया गया.

Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!

स्थान पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपलिंग को जोड़ दिया. पूरी जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को 9:02 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Bihar : शिक्षा विभाग या धांधली विभाग? एक नाम पर दो-दो शिक्षिकाएं!

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. स्टेशन पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन सुबह 8:10 बजे खुलते ही यह घटना हुई, और 8:31 बजे मरम्मत पूरी कर ट्रेन सुरक्षित रवाना की गई.

Motihari : खुशियों के त्योहार पर मातम – गंडक नदी ने निगल ली तीन बच्चियों की जान!

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत ट्रेन को तुरंत मरम्मत कर सुरक्षित रवाना किया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.