Advertisement

Kaimur : गया जाने निकले थे मोक्ष पाने… रास्ते में मिल गई दर्दनाक मौत!

कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे (NH-19) पर एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में बस का खलासी महेश वर्मा (उम्र 30 वर्ष, निवासी – महेशबार, जिला खरगोन, मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Politics : ‘चारा चोर का बेटा’ कहकर युवकों ने तेजस्वी यादव को दिखाया गया काला झंडा!

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से आए कुल 38 श्रद्धालु बस में सवार होकर काशी से गया जा रहे थे. वे गया जी में पितृपक्ष के अवसर पर मोक्ष प्राप्ति हेतु पिंडदान करने पहुंचे थे. बस में 14 महिलाएं और 24 पुरुष सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और NHAI की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!

NHAI की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे किया गया ताकि आवागमन बहाल हो सके. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें एक की मौत और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. सभी यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Bihar : नई उड़ान, नए बिहार! पीएम मोदी ने पूर्णिया से अहमदाबाद की पहली फ्लाइट रवाना की और राज्य को ₹36,000 करोड़ की विकास सौगात दी!

यह हादसा पितृपक्ष में गया जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को गहरे दुःख में बदल गया.

रिपोर्ट: अजीत कुमार, कैमूर.