Advertisement

Kaimur : ये लिफ्ट है या सरकारी वादों का प्रतीक? ऊपर जाने का रास्ता है… पर चालू कभी नहीं होता!

कैमूर: जिले के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) भवन में लगाया गया लिफ्ट पिछले पांच वर्षों से चालू नहीं हो पाया है. वर्ष 2019 के दिसंबर माह में मुख्यमंत्री के कैमूर दौरे के समय इस भवन का उद्घाटन किया गया था और 2020 की शुरुआत में प्रखंड कर्मियों को पुराने भवन से यहां शिफ्ट कर दिया गया. भवन में बुजुर्गों, महिलाओं और खासकर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए लिफ्ट का निर्माण कराया गया था, लेकिन यह अब तक सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.

Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!

लिफ्ट चालू न होने से दिव्यांगजन और बुजुर्गों को प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित कार्यालयों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय पहुंचे अटरिया निवासी दिव्यांग कमलेश गोंड ने बताया कि लिफ्ट न चलने की वजह से हर बार सीढ़ियों पर चढ़ने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने भवन तो भव्य बनाया लेकिन दिव्यांगों की सुविधा के लिए बनाई गई लिफ्ट कभी चालू ही नहीं की गई.

Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!

इसी तरह बिछिया गांव के दिव्यांग महेश राम ने कहा कि वह दोनों पैरों से विकलांग हैं और बैसाखी के सहारे चलते हैं. ऐसे में सीढ़ियों पर चढ़ना उनके लिए नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि मीटिंग अक्सर प्रथम तल पर होती है लेकिन वह कभी वहां तक नहीं पहुंच पाए. अगर लिफ्ट चालू होती तो वह भी अन्य लोगों की तरह मीटिंग में शामिल हो सकते थे.

Sheikhpura : बिहार में आतंक का साया? शेखपुरा में अलर्ट जारी!

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के नाम पर खर्च तो किया गया, लेकिन लापरवाही के कारण यह लिफ्ट अब तक बंद पड़ा है. दिव्यांगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द लिफ्ट को चालू कराने की मांग की है, ताकि उन्हें बुनियादी सुविधा का लाभ मिल सके.

रिपोर्ट: अजीत गुप्ता, कैमूर.