Advertisement

Bihar : दुलारचंद हत्याकांड: CID ने 3 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, बुलेट का खोखा नहीं मिला!

पटना के भदौर थाना क्षेत्र में दुलारचंद हत्याकांड की जांच तेज़ हो गई है. CID की टीम रविवार को बसावनचक पहुंची, जहां दुलारचंद की मौत हुई थी. टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगभग 3 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन मेटल डिटेक्टर से खोजने के बावजूद गोली का खोखा नहीं मिला, जो दुलारचंद के ज्वाइंट एंकल में लगी थी.

Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग खत्म 68.52% मतदान हुआ, किशनगंज में 77.75% तो नवादा में सिर्फ 57.76% वोटिंग, रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना!

इस मामले में जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी की अटकलें थीं, लेकिन फिलहाल पुलिस ने पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. भदौर थाने में पीयूष के खिलाफ मारने की नीयत से हमला, मारपीट और गाड़ी के शीशा तोड़ने के मामले दर्ज हैं, जिनमें 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Bihar : तेजस्वी यादव बोले — दिल्ली ब्लास्ट चिंताजनक, सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग!

SDPO-2 बाढ़ अभिषेक सिंह ने बताया कि अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी है और कंबाइन टेक्निकल ऑपरेशन भी चल रहा है. साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. SDPO-1 ने कहा कि उनके यहां पीयूष के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.

Exit Poll Bihar 2025: 6 सवालों से समझिए कितना सच, कितना झूठ?

पुलिस अभी यह पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है कि गोली किसने मारी और किस गाड़ी से दुलारचंद अचेत हुए. पूछताछ और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर सोशल मीडिया से वीडियो फुटेज भी जमा किए जा रहे हैं.