दरभंगा में यूट्यूबर पिटाई मामले ने नया मोड़ ले लिया है. बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रेस के सामने अपनी सफाई दी और घटना को एक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. इसके लिए मौके पर बड़ा पत्थर भी लाया गया था.
Bihar : मंत्री जी ने यूट्यूबर को पीटा… और तेजस्वी बोले – यही है भाजपा के असली संस्कार!
मंत्री ने सीधे तौर पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के तार उनसे जुड़े हुए हैं. मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुलिस पर दबाव बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनके अनुसार, तेजस्वी यादव आगामी चुनाव को देखते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Bihar : धर्म या धंधा? धीरेन्द्र शास्त्री ने कंपनियों पर बोला सीधा हमला!
जीवेश मिश्रा ने यह भी दावा किया कि घटना उस समय हुई जब उनके पीछे चल रही गाड़ी पर यूट्यूबर ने हमला किया. इसके बाद यह विवाद पिटाई तक पहुंचा. उन्होंने कहा कि उनका इस घटना से कोई प्रत्यक्ष लेना-देना नहीं है.
Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!
मामले से जुड़े सवालों पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जिस सड़क के निर्माण को लेकर यूट्यूबर ने उनसे सवाल पूछा था, उसका टेंडर पहले ही हो चुका है. निर्माण में देरी को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टेंडर उसी को मिला है और चुनाव को देखते हुए जानबूझकर सड़क निर्माण में बाधा डाली जा रही है.
Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!
दरभंगा की यह घटना अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुकी है. एक तरफ विपक्ष इसे सत्ता पक्ष की गुंडागर्दी बता रहा है, तो दूसरी ओर मंत्री इसे विपक्ष की सुनियोजित साजिश कह रहे हैं. अब देखना होगा कि जांच में पुलिस किन तथ्यों को उजागर करती है.