दरभंगा में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वे थाने में आवेदन देने के बाद बाहर निकले. बाहर निकलते ही कुछ स्थानीय युवकों ने उनका रास्ता रोककर काला झंडा दिखाया और नारेबाजी शुरू कर दी.
Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!
विरोध करने वाले युवकों ने तेजस्वी यादव को “चारा चोर का बेटा” कहकर निशाना साधा. युवकों का कहना था कि वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं, बल्कि जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए यह विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप था कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी नौकरी के नाम पर जमीन लेने जैसी भ्रष्ट प्रथाओं में शामिल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.
Politics : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!
युवकों का कहना था कि तेजस्वी यादव दरभंगा केवल राजनीति करने आए थे, इसलिए उन्हें काला झंडा दिखाकर यह संदेश दिया गया कि जनता अब भ्रष्टाचार सहने वाली नहीं है. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस तुरंत हरकत में आ गए और विरोध कर रहे युवकों को वहां से हटा दिया.
घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए हलचल मच गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया.
यह विरोध ऐसे समय में सामने आया है जब तेजस्वी यादव लगातार राज्यभर में दौरे कर रहे हैं और जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
Bihar : दरभंगा में यूट्यूबर पिटाई पर मंत्री का पलटवार – हत्या की साजिश का आरोप!
यह घटनाक्रम न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है बल्कि यह भी साफ संकेत देता है कि जनता का एक वर्ग अब नेताओं को खुलकर चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहा है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाने की संभावना है.