बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन के आखिरी दिन दानापुर में सियासी हलचल देखने को मिली. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए. पार्टी ने बताया कि उनका अपहरण हुआ है.
Bihar : पटना में इंजीनियर के घर रेड, 7.56 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने जब्त!
सुबह लगभग 10:30 बजे अखिलेश अपने सहयोगियों के साथ राजवंशी नगर महावीर मंदिर में पूजा करने निकले थे. पूजा के बाद से वे लापता हो गए. उनके समर्थक दानापुर के तकियापर स्थित कम्युनिटी हॉल में उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे. मोबाइल भी बंद होने के कारण चिंता और बढ़ गई.
Bihar Election : एक सीट… दो सिंबल… और उम्मीदवार वही! नवीन कुमार ने VIP और RJD से भरा नामांकन!
आनन-फानन में जनसुराज ने नया उम्मीदवार खड़ा किया. पार्टी ने भाजपा से आई आशा सिन्हा को दानापुर से नामांकन करने भेजा, लेकिन डॉक्यूमेंट्स में त्रुटि के कारण उनका नामांकन भी कैंसिल हो गया.
Bihar Election : RJD ने अनीता देवी को उतारा, रोते इरफान को मिला टिकट!
सूत्रों की मानें तो अखिलेश कुमार को बीजेपी से MLC बनाने का ऑफर मिला था, जिसके कारण वे मैदान छोड़ गए. दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष और वैश्य नेता राजू जायसवाल ने कहा कि यह कदम निजी लाभ के लिए लिया गया और पूरे वैश्य समाज को कलंकित किया.
Bihar Election : बेगुसराय में बोगो सिंह का इबादत करने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने साधा निशाना!
अब दानापुर से जनसुराज का कोई उम्मीदवार नहीं है. इस सीट पर BJP और RJD आमने-सामने हैं. BJP ने पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि RJD ने रीतलाल यादव पर भरोसा जताया है. रीतलाल यादव अभी जेल में हैं और 16 अक्टूबर को नॉमिनेशन करने आएंगे.
Bihar Election : बिना अनुमति उतरी हेलीकाप्टर तो दर्ज हुई FIR, पर पुलिस और मजिस्ट्रेट बन गए स्टार!
इस घटना ने दानापुर की सियासत में हलचल मचा दी है और चुनावी माहौल को और पेचीदा बना दिया है. समर्थकों और जनता के बीच असमंजस है कि क्या राजनीतिक चालबाजियां चुनाव परिणाम पर असर डालेंगी.