Advertisement

Bihar News : कांग्रेस ऑफिस में जमकर हंगामा! प्रत्याशी ने दी “गोली मारने” की धमकी?

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने पटना स्थित इंदिरा भवन में समीक्षा बैठक की. बैठक शाम 3 बजे शुरू होकर 6 बजे तक चली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, पूर्व CLP नेता, सांसद, विधायक और सभी 61 प्रत्याशी शामिल हुए.

Congress: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम से आलाकमान ने लिया इस्तीफा!

बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस मुख्यालय में जमकर हंगामा हुआ. वैशाली के प्रत्याशी इंजीनियर संजीव और पूर्णिया प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के बीच तीखी बहस के बाद गाली-गलौज तक की नौबत आ गई. आरोप है कि इंजीनियर संजीव ने जितेंद्र को “मुंह में गोली मारने” की धमकी तक दे दी.

पप्पू यादव की फिर बेइज्जती: चौबे जी छब्बे जी बनने चले थे, दुबे जी बनके रह गए!

सूत्रों के अनुसार विवाद बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर हुआ. हंगामे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाया और चेतावनी दी कि पार्टी किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

Bihar News : बिहार में 1600 माफिया पर शिकंजा—लिस्ट तैयार!

समीक्षा बैठक में खड़गे और राहुल गांधी ने पहले सभी शीर्ष नेताओं से सामूहिक चर्चा की. इसके बाद वे विधायक और प्रत्याशियों से अलग-अलग मिले. प्रत्याशियों से 10-10 के समूह में विस्तृत फीडबैक लिया गया. राहुल गांधी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने और बूथ-लेवल विश्लेषण करने का निर्देश दिया.