बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासत अपने चरम पर है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी बिहार का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है.
Bihar Election : डिप्टी सीएम बोले — बिहार अब विकास की नई कहानी लिख रहा है!
चिराग पासवान ने कहा, “मेरे भीतर भी बिहार का सीएम बनने की इच्छा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मैं ऐसा नहीं कह सकता, क्योंकि इस समय एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं. मुझे सब कुछ आज ही नहीं चाहिए. मेरा भरोसा स्थिरता में है. अगली बार मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. मेरा विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ है.”
Bihar Election : मोतिहारी में चुनावी झटका — स्क्रूटनी में 40 नामांकन हुए रद्द!
जब चिराग से पूछा गया कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में करेंगे, तो उन्होंने साफ कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं. मैं बीजेपी में विलय नहीं कर सकता. हमारी पार्टी की मौजूदगी पूरे देश में है, तो किसी दूसरी पार्टी में क्यों मिलाएं?”
Bihar Election : निर्दलीय प्रत्याशी के पास ₹1.85 करोड़ के ब्लैंक चेक, चुनावी खेल का पर्दाफाश?
अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तरह ‘किंगमेकर’ बनने के सवाल पर चिराग ने कहा, जब मेरे पिता किंगमेकर थे, तब हमारी पार्टी गठबंधन में नहीं थी. आज हम एनडीए में हैं. हमारी जितनी भी सीटें आएंगी, सब एनडीए सरकार बनाने में काम आएंगी.
Bihar Election : बिहारशरीफ में महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने, चुनावी गरमी बढ़ी!
साथ ही उन्होंने MY समीकरण पर नई परिभाषा देते हुए कहा, “मेरे लिए M का मतलब महिलाएं और Y का मतलब युवा हैं. मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सोचता हूं, मेरा ध्यान युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर है.”