छपरा: सारण जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. छपरा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-722) पर मकेर थाना क्षेत्र के हरनबढ़ा पुरानी पुल के समीप एक स्कूली ऑटो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मृतकों में स्थानीय हरनबढ़ा गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की छह वर्षीय पुत्री मिष्टी कुमारी और एक अन्य छात्र शामिल हैं. ऑटो चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घायलों को तत्काल मकेर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Bihar : दरभंगा में एक मकान में 112 वोटर! कांग्रेस का चुनाव आयोग पर जमकर हमला!
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषी वाहन और चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही.
Politics : डिप्टी CM विजय सिन्हा ने गयाजी में किया जल तर्पण, विपक्ष पर साधा सियासी निशाना!
मकेर थाना प्रभारी वीरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घायलों का इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.