बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले छपरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नयागांव थाना क्षेत्र से ₹23 लाख 71 हजार 530 नकद, सोना-चांदी के जेवरात और एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है. यह कार्रवाई सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजापुर निवासी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की. जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, 448.74 ग्राम सोना, 379.70 ग्राम चांदी, 10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेकबुक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया.
सारण एसएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध गतिविधियों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरामद की गई नकदी और अन्य वस्तुओं के स्रोत की जांच जारी है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नयागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!
एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन मतदाताओं को भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
पंकज श्रीवास्तव, छपरा.


























