Advertisement

Chhapra : स्कूल से लौटते समय चचरी पुल से गिरकर डूबे तीन छात्र, दो भाई-बहन भी शामिल!

छपरा: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है. लगनपुरा और यादवपुर गांव के बीच मही नदी पर बने चचरी पुल के सहारे नदी पार करने के दौरान तीन स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा पुल निर्माण में विलंब और आसपास गड़े गड्ढों के कारण हुआ.

Muzaffarpur : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में 9 साल बाद आया बड़ा फैसला!

मृतकों में दो भाई-बहन शामिल हैं. मृतकों में मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुप्ता खातून और 12 वर्षीय नूर आलम, तथा नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं. घटना के समय तीनों विद्यालय से लौटते हुए चॉकलेट लेने पुल पार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पानी भरे गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हुई.

Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!

सूचना मिलते ही परिवार वाले उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी की मौत हो गई. घटना की जानकारी से पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Bagaha : समस्या प्रशासन की, सज़ा पत्रकारों की – ये है बगहा का नया कानून!

स्थानीय थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. भेल्दी थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!

मृतक नूर आलम के चाचा करीम खान ने कहा, “हमारा परिवार इस घटना से टूट गया है. ऐसे हादसे होने से पहले प्रशासन को जिम्मेदारी निभानी चाहिए.”

Ara : बिहार चुनाव में अब नया ट्रेंड – नाराज़गी का इलाज चॉकलेट से!

यह घटना ग्रामीणों में गहरी नाराजगी और आक्रोश पैदा कर चुकी है. लोग पुल निर्माण में विलंब और सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल उठा रहे हैं.

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.