मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक बयानबाज़ी का पारा चढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के महमदपुर में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तीखा वार किया.
Bihar : मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर गिरफ्तार!
मंच से जनता को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, बिहार को लुटेरों से बचाना है, चारा चोर और अलकतरा चोर से बचाना है. फिर से एनडीए की सरकार को लाना है. उन्होंने महागठबंधन पर सीधे निशाना साधते हुए चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले की याद दिलाई. राय ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर उन लोगों को पहचान रही है, जिन्होंने राज्य को लूटकर अपने घर भरे.
Nalanda : शादी का जश्न मातम में बदला, ट्रेन हादसे में तीन की मौत!
नित्यानंद राय ने इसे धर्मयुद्ध करार देते हुए धर्म की नई परिभाषा पेश की. उन्होंने कहा—धर्म का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ नहीं है. मां-बहनों की रक्षा करना धर्म है, युवाओं को रोजगार देना धर्म है, गरीबों को भूखे पेट न सोने देना धर्म है. कोई बीमार पड़े तो उसका मुफ्त इलाज कराना धर्म है, हर घर में जल पहुंचाना धर्म है, गांवों में अच्छी सड़कें बनवाना, किसानों के खाते में हर साल छह हजार रुपये पहुंचाना धर्म है, महिलाओं के लिए हर घर में शौचालय बनवाना धर्म है. और यदि हमारी मां-बहनों पर कोई बुरी नजर डाले तो उसकी नजर झुका देना भी धर्म है.
Bihar : गयाजी रेलवे स्टेशन पर RPF का बड़ा ऑपरेशन, कालका मेल ट्रेन से 11 कछुआ बरामद!
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. राय ने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर से “लूट की राजनीति” में न जाने दें और विकास की सरकार को चुनें. राजनीतिक गलियारों में नित्यानंद राय का यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की आक्रामक रणनीति का संकेत माना जा रहा है.
रिपोर्ट: आनंद सागर, मुजफ्फरपुर.